March 22, 2023

उत्तरकाशी : बेरोजगारी के बाद आंदोलन की राह पर शिक्षा प्रेरक

  • उत्तरकाशी

प्रेरकों को केंद्र सरकार द्वारा हटाये जाने पर जिला मुख्यलय में जिला शिक्षा प्रेरक संगठन द्वारा पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया गया |
शुक्रवार को तय कार्यक्रम के सनुसार जिले के सभी प्रेरक काली कमली धर्मंशाला में इक्क्ठे हुए जिसके बाद मुख्या बाजर  में विशाल झूलुस पर्दर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और डीएम कार्यालय पहुँच अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन  डीएम के माध्यम से मुख्या मंत्री को भेजा |
संगठन की अध्यक्ष सुनीता ने बताया की उत्तराखंड सरकार द्वारा 2009-10 से 6 जनपदों में साक्षर भारत कार्यक्रम संचालित है जिसमे उत्तरकाशी के 6 विकासखंडो में 950 से अधिक प्रेरक कार्य कर रहे हैं जो कि सरकार कि योजनाओं के जागरूक कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करते हैं |
सुनीता ने बताया कि हमारी दो सूत्रीय मांगे 1 . राज्य सरकार की ओर  से साक्षर भारत कार्यक्रम की समयावद्धि की जाय. 2  शिक्षा प्रेरकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बद्ध किया जाय अगर जल्द पूरी नहीं होती है तो हमारा आन्दोलन उग्र होगा |