उत्तरकाशी : रा.इ.का गोरशाली में मनाया गया श्री देव सुमन पुण्य तिथि/शहीद दिवस, आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

- देवेश भट्ट
भटवाड़ी ब्लाक के राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज गोरशाली में छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रीदेव सुमन शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने श्री देव सुमन के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर NCC एवं NSS के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सचिन अग्रवाल, मुरली मनोहर भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर शिव कंचन बर्त्वाल,बचन सिंह पंवार, मंगलेश्वर नौटियाल, राजेश, शिक्षिका ज्योति नौटियाल, अनामिका, शैफाली,आदि उपस्थित रहे।