उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने किया सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ
- INDIA 121 उत्तरकाशी
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना के तहत जोशियाड़ा में आज सिलाई प्रषिक्षण केन्द्र का रिवन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
केजीएम इमीग्रेषन एण्ड एजुकेषन कंसलटेंट कम्पनी की ओर से स्थानीय 60 महिलाओं को सिलाई का प्रषिक्षण दिय जायेगा। विधायक रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की इस महत्वकांक्षी योजना का सभी महिलायें लाभ लें। कहा कि प्रषिक्षण पूरा होने के बाद अपना स्वरोजगार स्थापित करें तथा अधिक महिलाओं को अपने साथ जोड़े और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होने कहा कि 45 दिन के प्रषिक्षण में सिलाई की सभी बारिकीयां आपको सिखाई जायेगी इस हेतु उन्होने सभी को बधाई एवं षुभकामना दी। उन्होने कहा कि कौषल विकास योजना के तहत अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा अवसर है। कहा कि महिलायें ही आर्थिकी की रीड़ है। कौषल विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कम ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध करा रही है। उन्होने अपेक्षा कि अधिक से अधिक महिलायें अपना स्वंय के रोजगार से जुड़े।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह रावत सहित कम्पनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।