March 28, 2023

उत्त्तरकाशी : 30 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

  • उत्त्तरकाशी

उत्तरकाशी पुलिस के धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम में रविवार को पुरोला पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नशील पदार्थों की क्रय विक्रय करने वालों की सघन चैकिंग की गई।दौराने चैकिंग के ढुकाणा बैंड ढुकाणा रोड पुरोला से अभियुक्त 1- विनोद शर्म निवासी ग्राम कूफारा तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी 2- भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुरोला गांव,थाना व तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी को 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना थाना पुरोला में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।