March 25, 2023

उत्तरकाशी : सोमेश और गंगोत्री ने पास की नेट परीक्षा

  • उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के दो छात्र यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जिला मुख्यालय के पास रतूड़ी के रहने वाले सोमेश बहुगुणा पुत्र सुरेश बहुगुणा ने यूजीसी नेट परीक्षा में जेआरएफ पास किया है। उन्होंने संस्कृत महाविद्यलाय उत्त्तरकाशी और हरिद्वार से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद तीन बाद तीन बार नेट परीक्षा पास की है, लेकिन इस बार नेट में अच्छे अंक मिलने से उन्हें जेआरएफ मिल गई है।
वहीं में बाजार की गंगोत्री रावत ने भी यूजीसी नेट परीक्षा पास की है।