उत्तरकाशी : जीआईसी कामदा व मनेरा स्टेडियम पहुचा फाईनल में
- उत्तरकाशी INDIA 121
खेल प्रतियोगिताओं के दुसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम
आज दिनांक 4 अक्टुबर,17 को मनेरा स्टेडियम में महात्मा गॉधी, लाल बहादूर शास्त्री जयन्ती एवं ग्राम समृद्धि तथा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय हैण्डबॉल, बॉकि्ंसग प्रतियोगिता के दुसरे दिन काई मुकाबले हुए।
जिसमें अंडर-16 बालिका वर्ग हैण्डबॉल प्रतियोगिता के लीग मैचों में अंको के आधार पर मनेरा स्टेडियम व जीआईसी कामदा ने 6-6 अंको के साथ फाईनल मे प्रवेश किया। जबकी अंडर-16 बालक वर्ग हैण्डबॉल प्रतियोगिता में कामदा 9 अंक, प्रशिक्षण शिविर चिन्याली सौड़ 7 अंक, मनेरा स्टेडियम 6 व जीआईसी कामदा ने 4 अंक अर्जित कर सेमीफाईनल में जगह पक्की की।
बुद्धवार को अंडर-16 बालक वर्ग हैण्डबॉल प्रतियोगिता के लीग मुक्कबलों में कामदा ने डुण्डा को 8-2 से, मनेरा स्टेडियम ने दिलसौड़ को 10-02 से, प्रशिक्षण शिविर चिन्यालीसौड़ ने जीआईसी कोटधार को 7-2 से हरा कर अपने-अपने मैच जिते। वही अंडर-16 बालिका वर्ग हैण्डबॉल प्रतियोगिता में मनेरा स्टेडियम ने डुण्डा को 6-0 से तथा कामदा को 10-0 से हर कर जीत दर्ज की जबकी अगले मैच में जीआईसी कामदा ने जीआईसी कोटधार को 2-0 से तथा जोगथ को 6-5 से हराया।
जकबी अन्तिम मैच में जोगथ ने जीआईसी कोटधार को 4-0 से हरा की जीत दर्ज की।
अंडर-16 बालक वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सन्तोष, युवराज, अंकित, करण, आलोक, प्रदीप, अमित, अखिलेश, राहुल व करण भण्डारी आदि ने अपनी-अपनी बाउट जीत कर फाईनल मे प्रवेश किया।
जबकी अंडर-16 बालिका वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिव्या, साक्षी, किरन, सुजाता आदि ने बाउट जीत कर फाईनल मे जगह पक्की की।
कल प्रतियेगिता के सभी समीफाईनल व फाईनल मुकाबलों खेले जायेंगे तथा पुरस्कार वितरण के साथ प्रेतियोगिता का समापन होगा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी,उत्तरकाशी श्री अनुराग आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी, श्रीमती निर्मला पंत, श्री अनिल पुरी व श्री चतर पाल आदि उपस्थित थें।
जितेन्द्र सिंह, श्रीमती कविता रावत, श्रीमती उषा चौहान, प्रशान्त कुमार नौटियाल, प्रभाकर नौटियाल, राकेश कलूड़ा, सुरेन्द्र सिंह, सिकन्दर रावत व विनोद कुमार आदि निर्णायक रहें।