उत्तरकाशी : तीन दिन तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन रहा उत्साह का माहौल
उद्घाटन मैच मनेरा स्टेडियम के नाम रहा
तीन दिन तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन रहा उत्साह का माहौल
- उत्तरकाशी
मनेरा स्टेडियम में खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रशासन, उत्तरकाशी के सहयोग से जिला खेल कार्यालय, उत्तरकाशी द्वारा अंडर-17 बालक,बालिका फुटबाॅल व सब-जूनियर बालक,बालिकाओं की बैडमिन्टन जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की। जो 27 से 29 अक्टुर तक आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कामदा, मनेरा स्टेडियम-ए, पुजार गाॅव, डुण्डा, मनेरा स्टेडियम-बी, ज्ञानदीप चिल्ड्रन एकेडमी ब्रहम्खाल, रेणुका कल्ब व तेज कल्ब सहित 8 टीमों द्वारा जबकी बालिका वर्ग में ज्ञानदीप चिल्ड्रन एकेडमी ब्रहम्खाल, मनेरा स्टेडियम-ए, कामदा, पुजार गाॅव, डुण्डा व मनेरा स्टेडियम-बी सहित 6 टीमों कुल 14 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
अंडर-17 बालक वर्ग फुटबाॅल का उद्घाटन मैच मनेरा स्टेडियम-ए व कामदा के मध्य खेला गया जिसमें मनेरा स्टेडियम-ए ने कामदा को 04-00 से हरा कर जीत दर्ज की, मनेरा स्टेडियम-ए की ओर से प्रदीप व अभिषेक ने दो-दो गोल कियें। दुसरा मैच डुण्डा व मेनरा स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया जिसमें डुण्डा ने मनेरा स्टेडियम-बी को 02-00 से हराया। डुण्डा की ओर से रोहन व सचिन ने 1-1 गोल कियें। अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबाॅल का पहला मैच मनेरा स्टेडिय-ए व कामदा के मध्य खेला गया जिसमें मनेरा स्टेडियम-ए ने कामदा को 06-00 से हराया, मनेरा स्टेडियम-ए की ओर से गीता ने 4 तथा मनीषा व प्रतिष्ठा ने एक-एक गोल किया, दुसरा मैच ज्ञानदीप चिल्ड्रन एकेडमी ब्रहम्खाल व मनेरा स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया जिसमें मनेरा स्टेडियम-बी ने ज्ञानदीप चिल्ड्रन एकेडमी ब्रहम्खाल को 02-00 से हराया।
मनेरा स्टेडियम-बी की ओर से दीपीका व कल्पना ने एक-एक गोल किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी,उत्तरकाशी अनुराग आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी, निर्मला पंत, उपाध्यक्ष डी.बी.ए.उ.का. विवके सुन्दरियाल, संतोष सकलानी, डाॅ0 डी.पी. बहुगुणा, मुरारी लाल आदि उपस्थित थें।
- GROUND 0