March 22, 2023

उत्तरकाशी : राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु टीम तैयार

  • उत्तरकाशी

15 सितम्बर से देहरादून मे होने वाली राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु जनपद उत्तरकाशी की टीम का चयन कर लिया गया। इससे पूर्व 8 व 9 सितम्बर को जनपद की टीम का चयन/ट्रायल्स केदारघाट व डुण्डा में लिया गया था। जिसमें जनपद की टीम का चयन किया गया। चयनित टीम में बालक वर्ग अंडर-17 में आर्यन सिंह, माधव, रामा, आर्दश भट्ट व धुर्व तथा अंडर-19 में शिवम सिंह, सार्थक, आदेश, सचिन व अनुज का तथा बालिका अंण्डर-19 में पूजा भट्ट व अकाॅक्षा रावत का चयन हुआ है जबकी ओपन पुरूष वर्ग में माधव जोशी,पुनीत मखिजा,गौरव बत्रा व सिकन्दर रावत का जबकी महिला वर्ग में निलम राणा का चयन हुआ है। जनपद की टीम 14 सितम्बर को देहरादून के लिए रवाना होगी।, टीम में टीम कोच निर्मला पन्त,उप क्रीड़ाधिकारी तथा टीम मैनेजर सिकन्दर रावत होगे।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी,उत्तरकाशी अनुराग आर्या,उप क्रीड़ाधिकारी निर्मला पन्त, जिला बैडमिन्टन एसो0 के संरक्षक/चैयरमैन, मनोज डंग, अध्यक्ष, माधव जोशी, उपाध्यक्ष, विवेक सुन्द्रीयाल, सचिव, महावीर चैहान, महा सचिव महेश बहुगुणा, कोषाध्यक्ष, संजीव उप्पल एवं खेल प्रशिक्षक प्रशान्त,राकेश,प्रभाकर,निधि व कविता आदि ने जनपद की टीम को बधाई दी एवं अच्छे खेल प्रर्दशन को कहा।