June 9, 2023

उत्तरकाशी : विधायक गोपाल रावत ने किया खेल महाकुम्भ का उद्घाटन


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /www/wwwroot/sansanisurag.com/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
  • INDIA 121 उत्तरकाशी

चार दीनों तक चलने वाली स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन रहा उत्साह का माहौल
गुरूवार को मनेरा स्टेडियम में ‘‘उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस‘‘ के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून एवं उत्तराखण्ड फुटबॉल संघ के समन्वय से जिला प्रशासन उत्तरकाशी एवं जिला खेल कार्यालय, उत्तरकाशी द्वारा 9 से 12 नवम्बर तक आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड राज्य आमंत्रण अण्डर-17 बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप का विधिवत फ्लैग, बैटन व रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ उद्घाटन।
प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हल्द्वानी (नैनीताल), हरिद्वार, कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल), टिहरी एवं उत्तरकाशी सहित आठ जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अल्मोड़ा व हल्द्वानी के मध्य खेला गया, जो 1-1 की बरा बरी पर ड्रॉ रहा। हल्द्वानी की ओर से शिवानी तथा अल्मोड़ा की ओर से भगवती ने एक-एक गोल किया। दुसरा मैच बागेश्वर व चमोली के मध्य खेला जा रहा है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मा0 विधायक गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र श्री गोपाल सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी, उत्तरकाशी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुये सभी टीमों से प्ररिचय प्राप्त कर जनपद आगमन पर बधाई दी एवं खेल भावना से खेलते हुये खेल क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन करने को कहा तथा इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष उत्तरकाशी  जयेन्द्र राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  नत्थी लाल शाह, अध्यक्ष राज्य आन्दोलनकारी  जगमोहन रावत,जिला महा मत्री भाजपा  विजय संत्री, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा  जयवीर चौहान, नगर अध्यक्ष भाजपा  बालशेखर नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा डुण्डा  महावरी सिंह नेगी, पुलिस अधिक्षक  ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी  विनित कुमार, अपर जिलाधिकारी  पी0एल0 शाह, डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीरड़ाधिकारी, अनुराग आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, उप क्रीड़ाधिकारी  निर्माला पंत, जिला सूचना अधिकारी बद्री नेगी, डीओ माध्यमिक  रामेन्द्र कुशवा एवं डीईओ बेसिक  राय सिंह रावत आदि उपस्थित थें।