प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री के नगर में पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

गौरव जैन (बंटी) / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
कांधला
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री के नगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें लोगों ने भूमाफिया के द्वारा उनकी सम्पत्ति पर किए गए कब्जे की शिकायत की। जिस पर जिला प्रभारी मंत्री ने पीडिता को जल्द ही न्याय का आश्वासन दिया।
शनिवार को नगर के मौहल्ला मिर्दगान स्थित डा राजबीर सिंह के निवास स्थान पर जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक के पहुंचने पर उनका फूल मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया।
जिसके बाद कार्यकत्र्ताओं का उनका परिचय कराया गया। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकत्ताओं को कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखकर विकास कार्य करा रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में एक साल का समय बचा है, सभी कार्यकत्ताओं को आमजन मानस के बीच में जाकर सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करना होगा। इस दौरान कस्बा निवासी महिला सोहनबीरी व विजय नामक युवक ने जिला प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपतें हुए नगर के मौहल्ला मौलानान निवासी एक भूमाफियां पर उनकी सम्पत्ति का कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बैनामा कर उनकी सम्पत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। प्रभारी मंत्री ने महिला से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आपने पीए को मामले की तत्काल रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजने के लिए कहा, तथा महिला को जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बाद में प्रभारी मंत्री ने डा राजबीर सिंह के परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ एमएलसी विरेन्द्र सिंह, विवेक प्रेमी, तरूण अग्रवाल, डा रणबीर सिंह, डॉ0 प्रवेश वर्मा, सचिन वर्मा जे0 ई0, डॉ0 मोहित, रिक्की Nty, अन्नू मोघा, राजेंद्र वर्मा, राजीव शर्मा, डॉ0 रामकुमार शर्मा,वरुण जैन, चरण सिंह सैनी, डॉ0 मनोज, इंद्रपाल जी,मोहन लाल चावला,एडवोकेट सचिन गोयल,नवीन मलिक, अरूण गर्ग, नीरज मलिक, नरेश सैनी, नीरज जैन, रवि जैन, नीरज गुप्ता, गुलशन खन्ना, के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।