उत्तरकाशी : 1 फरबरी से होगी उत्तराखण्ड स्टेट हाॅकी प्रतियोगिता
- उत्तरकाशी INDIA 121
खेल निदेशालय,उत्तराखण्ड,देहरादून तथा उत्तराखण्ड हाॅकी संघ के समन्वय एवं जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से खेल विभाग, उत्तरकाशी द्वारा आमंत्रण उत्तराखण्ड राज्य अंडर-16 बालक हाॅकी स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी से 4 फरवरी,2018 तक मनेरा स्टेडियम में किया जा रहा है।
उक्त स्टेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रूद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ एवं माहराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज देहरादून सहित प्रदेशी की 13 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
अतः जनपद के समस्त खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं खेल संघो से निवेदन है कृपया अधिक से अधिक संख्या में आकर उक्त स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों, समस्त खिलाड़ियो एवं आयोजको का उत्साहवर्धन करने का कष्ट करें।