पत्रकार सुरेंद्र पुरी के निधन पर पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुरेंद्र पुरी का रविवार को अचानक हार्ट अटैक पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। सुरेंद्रपुरी के आकस्मिक निधन पर जिले के समस्त पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
रविवार को वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्रपुरी किसी ने में अचानक दर्द हुआ जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन पर जिले के सभी पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी तथा भगवान से उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।उत्तरकाशी निवासी सुरेंद्र पुरी पत्रकार के साथ-साथ एक समाजसेवी भी थे।
वह हमेशा क्षेत्र की जन समस्याओं के प्रति सजग व संघर्षशील रहते थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत, शिव सिह थलवाल, सुरेन्द्र भट्ट, संतोष शाह, साहब सिंह कलूड़ा,राजेंद्र भट्ट, पंकज गुप्ता,प्रताप रावत,विपिन नेगी,सुभाष बडोनी, शैलेन्द्र गोदियाल, सुरेन्द्र नौटियाल, अभ्युदय कोटनाला, प्रदीप डबराल, बलबीर परमार,मनोज राणा, मुकेश, हेमकांत नौटियाल, नितिन रमोला, हरदेव पंवार, दिग्बीर बिष्ट, आमेन्द्र, आशीष, राजीव, चिरंजीव सेमवाल, कुशला प्रसाद,राजीव, रवि रावत आदि पत्रकार शामिल रहे।
वहीँ यमुनाघाटी में भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया, करने वालों में दिनेश रावत, द्वारिका सेमवाल, ओंकार बहुगुणा, मदन पैन्यूली, जय प्रकाश बहुगुणा, सुनील थपलियाल, नितिन चौहान, अनिल रावत, भगवती रतूड़ी, सोबन असवाल, विजयपाल रावत, शांति टम्टा, तिलक रमोला, राधेकृष्ण उनियाल, जगमोहन पोखरियाल, नीरज उत्तराखण्डी, भगवती भद्री, सचिन नौटियाल, वीरेंद्र चौहान, भगत राणा, विनोद रावत, दयाराम थपलियाल, कुंवर सिंह तोमर, विजेंदर असवाल आदि पत्रकार शामिल रहे ।