उत्तरकाशी : दो घंटे तक नदी में फंसी रही महिला की जान
- उत्तरकाशी
मनेरी-भाली द्वितीय चरण जल विधुत परियोजना के जोशियाड़ा बैराज से पानी छोड़े जाने से गंगा भागीरथी का जल स्तर बढ़ गया।
गंगा भागीरथी का जल स्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ बड़ेथी में नदी के बीच में टापू में एक महिला फंस गई।
पुलिस और sdrf की टीम ने दो घण्टे कड़े रेस्क्यू के बाद महिला को नदी बीच बने टापू से सुरक्षित बाहर निकाला।
महिला गंगा भागीरथी का जल स्तर कम होने के कारण कपड़े धुलने गई थी। तभी बैराज के गेट से पानी छोड़े जाने पर जल स्तर बढ़ने के कारण महिला टापू के बीच फंस गई।