June 9, 2023

उत्तरकाशी : तांबाखाणी सुरंग के अन्दर हो रहा पानी लिकेज, ADM ने किया निरीक्षण


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /www/wwwroot/sansanisurag.com/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
  • INDIA 121 उत्तरकाशी
अपर जिलाधिकारी पी.एल.षाह ने तांबाखाणी सुरंग के अन्दर हो रहे पानी के लिकेज का बारिकी से निरीक्षण किया। सुरंग के अन्दर करीब 65 पाईप के साथ एवं अलग से भी पानी का लिकेज हो रहा है इसके अलावा सुरंग के बीचोबीच के दायीं एवं बायीं ओर में भी पानी का लिकेज हो रहा है। उधर ज्ञानसू से सुरंग के बायीं ओर  करीब 20 मीटर पर लिकेज पाईप नहीं लगायें गयें हैं।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सुरंग में जहां-जहां से पानी का लिकेज हुआ है और जहां पाईप नहीं लगायें गये हैं वहां पर षीघ्र मरम्मतीकरण का कार्य किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होने वरिश्ठ प्रबन्धक टीएचडीसी एवं अधिषासी अभियंता यूजेवीएनएल व सिचाई को षीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिये है।
इस दौरान वरिश्ठ प्रबन्धक टीएचडीसी विकास चौहान, अधिषासी अभियंता यूजेवीएनएल षिवदास, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहायक अभियंता सिचाई एच.एस. रावत आदि मौजूद थे।