उत्तरकाशी : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों गिरफ्तार
- उत्तरकाशी
जनपद मे नशे एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम मे मनेरी पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक मनेरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर कल दिनांक-23/10/2018 की रात्रि को जंगलात बैरियर मल्ला गगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से दो अभियुक्तों
1- विपिन कुमार पुत्र शिव दास निवासी ग्राम गेवला पोस्ट- रतुडीशेरा कोतवाली उत्तरकाशी
2- हेमराज पुत्र उमेद बिष्ट नि0 ग्राम सिरवाणी पोस्ट- खमखाल थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल। को एक टेम्पो छोटा हाथी (A/F) में भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब (24पेटी) के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह इस अवैध शराब को भाटूसेंण, हीना, नेताला, गंगोरी, तेखला व उत्तरकाशी आदि जगहों में सप्लाई करने जा रहे थे, अभियुक्तगणों के खिलाफ कोतवाली मनेरी में आबकारी अधिनियम की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
डी0एस0 कप्रवाण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर भाटूसेंण, हीना, नेताला, गंगोरी, तेखला व उत्तरकाशी आदि जगहों पर अवैध शराब/नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले विभिन्न लोगो के खिलाफ गोपनीय तौर पर जांचोपरांत वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।
बरामद माल:- 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
◆ उप0नि0 गिरीश बडोनी
◆ का0 241 ना0पु0 विजेंद्र सिंह
◆ का0 123 ना0पु0 प्रदीप सिंह
◆ का0 चालक 26 ना0पु0 त्रिलोक सिंह।