उत्त्तरकाशी : शिक्षक ने लौटाया महिला का खोया पर्स
- उत्त्तरकाशी
उत्तरकाशी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है आपको बता दें कि गंगोरी निवासी एक महिला का रास्ते में गिरा हुआ पर्स लौटाकर शिक्षक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की।
वहीं पर्स मिलने के बाद महिला ने काफी खुशी जाहिर कर शिक्षक का आभार व्यक्त किया।
जिला मुख्यालय के पास शनिवार को भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड के पर गंगोरी की एक महिला का अचानक पर्स गिर गया। महिला पर्स को ढूढंने के लिए दर-दर भटकी लेकिन उसको कहीं पर्स नही मिला। इसी दौरान कुछ देर बाद गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर के शिक्षक दिनेश रावत अपने गांव पाला बार्सू जाने के लिए भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड पर पहुंचे तो उन्हें सड़क किनारे वह पर्स दिखाई दिया। जिसमें 15 हजार से अधिक की धनराशी व एटीएम कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। लेकिन पर्स में कोई आईडी नही मिली। जिसके बाद दिनेश रावत पुलिस को पर्स सौंपने के लिए थाना कोतवाली को पहुंचते, इतने में महिला पर्स ढूंढते हुए टैक्सी स्टेंड पहुंच गई। जिसके बाद शिक्षक ने उन्हें बुलाया और पर्स की पहचान करने पर उनको उनका पर्स लौटा दिया। जिस पर महिला ने शिक्षक का ह्दय से आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की। कहा कि वह घर का खर्चे के निकालने के लिए गंगोरी से उत्तरकाशी आई थी।