उत्तरकाशी : छात्रओं से छेड़छाड़ का मामला,प्रवक्ता निलंबित
- उत्तरकाशी
भटवाड़ी ब्लॉक के एक स्कूल में दो छात्रओं से छेड़छाड़ का मामला। अपर निदेशक शिक्षा ने विभागीय जांच पर दोनों आरोपी प्रवक्ताओं किया निलंबन । आरोपी दोनों प्रवक्ता अपर निदेशक कार्यालय रहेंगे अटैच। आरोपी प्रवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज,पुलिस तेजी से जांच में जुटी।दोनों प्रवक्ताओं की घिनोनी हरकत के बाद क्षेत्रवासियों में भारी रोष।