उत्तरकाशी : प्राइवेट स्कूलों के अध्यापक पढ़ाएंगे सरकारी स्कूलों के कमजोर छात्रों को
- INDIA 121 उत्तरकाशी
बालिका इंटर कालेज उत्तरकाषी में गोस्वामी गणेष दत्त विद्या मंदिर के अध्यापकों ने पढ़ाई गणित, भौतिक एवं रसायन विज्ञान। तीनों विशय में कमजोर छात्र छात्राओं एवं उनकी बोर्ड की परीक्षा को देखेत हुए जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने सोमवार को बालिका इंटर कालेज से अध्यापकों की उपस्थिति में नवीन पहल की षुरूआत की । जिलाधिकारी डा. चौहान ने प्राइवेट स्कूल गोस्वामी गणेष दत्त वि़द्या मंदिर एवं आदि षंकराचार्य षिक्षण संस्थान के दक्ष अध्यापकों को रोस्टर के तहत 24 जनवरी 2018 तक राजकीय इंटर कालेज जोषियाड़ा,नेताला, एवं बालिका इंटर कालेज उत्तरकाषी में छात्राओं को विशयवार पढ़ाने के लिए गत माह को मुख्य षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये थे। संबंधित विशय के प्रवक्ताओं ने बालिका इंटर कालेज की छात्राओं को विशय के बेसिक ज्ञान को पढ़ाया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीएम की तैयारी करने वाले कमजोर छात्र छात्राओं के सीखने का यह अच्छा अवसर है। कहा कि जिन प्राइवेट स्कूलों का परीक्षाफल उच्चतम रहा है वहीं के टीचर राजकीय इंटर कालेज, बालिका इंटर कालेज में पढ़ा रहें है। उन्होने अपेक्षा की है कि प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर राजकीय इंटर कालेज नेताला, जोषियाड़ा एवं बालिका इंटर कालेज का परीक्षाफल भी उच्चतम रहे। उन्होने उपस्थित टीचरों से कहा कि जिस प्रकार से आप अपने स्कूल में छात्र छात्राओं को संबंधित विशय के बेसिक के बारे में बतातें है ठीक उसी प्रकार से राइंका के छात्र छात्राओं को भी बतायें। कहा कि छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में पहले 33 प्रतिषत अंक लाने वाले प्रष्नों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। किस प्रकार से पास होने के लिए पहले 33 प्रतिषत अंक हासिल किये जा सकतें है। उसके बाद आगे के अंको को प्राप्त करने की जानकारी दें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कक्षा में उपस्थित छात्राओं से सवाल भी पूछे।
इस मौके पर मुख्य षिक्षा अधिकारी आर सी आर्य,जिला षिक्षा अधिकारी माध्यिमिक रामेन्द्र कुषवाह, प्राचार्य बालिका इंटर कालेज, प्राचार्य गोस्वामी गणेष दत्त सुषील कुमार, प्रधानाध्यापिका बालिका इंटर कालेज सहित छात्रायें उपस्थित थी।