उत्तरकाशी : कड़े रेस्क्यू के बाद पावर नदी से मिले हिमांचल के तीन युवकों के शव
- उत्तरकाशी
मोरी प्रखंड के सनेल से चार दिनों से लापता चल रहे हिमाचल के तीन युवको के पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अखिर कार कड़े रेस्क्यू के बाद पावर नदी से शव बरामद कर लिए हैं। मोरी पुलिस ने पावर नदी से बीते शनिवार को दो युवकों शव निकाले तो आज दिन भर चले रेस्क्यू के बाद तीसरे युवक का शव कुछ ही दूरी पर नदी से बरामद किया। पुलिस तीनों युवकों की मौत का कारण पावर नदी के तेज प्रवाह में बहना मान रही है। पुलिस तीनों युवकों के शव का पंचनामा भरकर हिमाचल से आए परिजनों के सौंप दिया है।
बता दें कि पड़ोसी राज्य हिमाचल के मसरी चिड़गांव से मंजीत पुत्र प्रेम नाथ, गोविंद पुत्र सूरतराम तथा सुरेंद्र पुत्र रामलाल बीते गुरूवार को अपने पिकअप वाहन से त्यूणी की और आए थे। मोरी के सनेल के पास पावर नदी के किनारे पिकअम वाहन तीनों युवको कपड़े संदिग्ध अवस्था में मिले थे। तब सनेल के स्थानीय लोगों ने मोरी पुलिस को पिकअप वाहन के पास तीन युवकों की कपड़े होने की सूचना दी। दूसरे तीनों युवकों अपने गांव हिमाचल नहीं पहुंचने पर परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस से तीनों युवकों की मांग की। पुलिस ने पाव नदी में रेस्क्यू अभियान चलने पर गत शनिवार को दो युवकों तथा आज दिनभर चले रेस्क्यू के बाद तीसरा शव भी बरामद किया है। पुलिस तीनों युवकों की मौत का कारण पावर नदी के तेज प्रवाह में बहना मान रही हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पंचनामा भरकर पड़ोसी राज्य हिमाचल से परिजनों को सौंप दिया है।