उत्तरकाशी : तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का विधायक रावत ने किया शुभारंभ
- INDIA 121 उत्तरकाशी
खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून, जिला प्रशासन, युवा कल्याण, शिक्षा, स्वजल एवं खेल विभाग उत्तरकाशी के सौजन्य से मनेरा स्टेडियम में हाॅकी के जादुगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुलदीप सिह विष्ट ने हाॅकी मैच का शुभारंभ कर विधिवत उद्घाटन किया।
विधायक रावत ने सभी प्रतिभागियों एवं खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल की शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि खेल मैत्री भाव से खेले जाने वाला महत्व पूर्ण क्षेत्र है। जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा लक्ष्य को हासिल करने में अपनी प्रतिस्पर्धा को प्रदर्शित करता है। खेल हमें अनुशासन की सीख भी देता है। जो बच्चे अनुशासन के दायरे में रहकर प्रतिभाग करते है वे हमेशा आगे बढते जाते है।
खिलाडियों के जीवन में अनुशासन एवं समय की विशेष महत्व है, जिन्होने इन दोनो पर विजय प्राप्त किया है, उन लोगों ने अपने क्षेत्र, राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन किया है। उन्होने उपस्थित सभी प्रतिभागियो को कहा कि अपने दैनिक दिनचर्या में अनुशासन एवं समय सारणी को महत्व दें जिससे आपको सफल व्यक्ति बनने में कोई नही रोक सकता है। उन्होने सभी खिलाड़ियो से परिचय लेते हुए उन्हे खेल प्रतियोगिता की बधाई दी।
विधायक रावत ने इस मौके पर सभी को खेल शपत दिलाई। वहीं खेल प्रतिभागियों एवं स्कूली छात्रों ने विविध सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। 29 अगस्त को राज्य सरकार के निर्देश पर 5 किमी ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ प्रतियोगिता मुख्य बाजार से लक्षेश्वर से जिला मुख्यालय में समापन होगा। आप सभी प्रतिभाग हेतु पहुंचे।
खेल प्रतियोगिता दिनांक 27 से 29.08.17 तक आयोजित की जायेंगी, जिसमें आज प्रथम दिन अण्डर-14/16 बालक एवं बालिकाओं की जिला स्तरीय एथलेटिक्स में 124 धावकों तथा हाॅकी में 10 टीमों ने किया प्रतिभाग। अण्डर-16 बालक वर्ग हाॅकी का उद्घाटन मैच मनेरा स्टेडियम-ए व ज्ञानसू के मध्य खेला गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम-ए ने ज्ञानसू को 01-00 से हरा कर उद्घाटन मैच अपने नाम किया। मनेरा स्टेडियम-ए की ओर से विजयी गोल गोपाल ने किया। अण्डर-14 बालक 100 मी0 हिट्स में करन डगवाल, सौरभ बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, अर्पित सेमवाल, मंजीत, मोहित नौटियाल, आलोक, दरबिश, आशीष शाह, अरूण रावत, प्रन्जल सिंह, सुमित, अभिषेक कुमार, सतवीर सिंह, अन्शु कुमार, नितिन भट्ट, युवराज सिंह, सुमित बिष्ट, अन्शुमन नौटियाल, आदित्य राणा, अनुज राणा, सन्दित सिंह, मोहित, अनुरज रावत, दिव्यान्शु मिश्रा, आकाश पवंार, नवदोत राणा, अन्शुल भण्डारी, राहतु व विवके तथा अण्डर-14 बालिका 100 मी0 हिट्स में आचॅल गौरोला,सीतल थपलियाल,दिव्या बिष्ट, ईशिका, अनुष्का राणा, मिनाक्षी महर, स्वाती चमोली, आयशा रमोला, आस्था बिष्ट, साक्षी बिष्ट, संजना पंवर एंव प्रियांजली ने अगले दौर में प्रवेश किया। अण्डर-16 बालक वर्ग 100 मी0 हिट्स में दीपक कंडियाल, आरिफ खान, रोहित बिष्ट, दुर्गेश, अभिषेक एवं रवी ने अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी, अनुराग आर्या, जिला युवा कल्यण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, चन्द्रमोहन सिंह राणा, राम चन्द्र सिंह राणा, शीशपाल सिंह, श्री यशवन्त रावत, सुरेन्द्र बिष्ट एवं सुधीर रावत आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।
प्रभाकर नौटियाल,राकेश कलूड,जितेन्द्र सिंह, प्रशान्त नौटियाल, कविता रावत, निधि बिन्जोला,सुरेन्द्र कुमाॅई, श्रीकान्त बडोनी, सिकन्दर रावत, ममराज गुसाॅई,दीपक सकलानी, नवीन भण्डारी एवं भगवती प्रसाद आदि निर्णायक रहें।
- INDIA 121