उत्तरकाशी : सब-जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल में तीन छात्राएं चयनित
- INDIA 121 उत्तरकाशी
26 अक्टुबर से 6 नवम्बर तक मनीपुर (इम्फाल) में आयोजित हो रही सब-जूनियर बालिका नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप 2017 के लिए आवासीय बालिका फुटबॉल क्रीड़ा छात्रावास मनेरा, उत्तरकाशी की तीन बालिकाओं का चयन हुआ। इससे पूर्व हल्द्वानी में स्टेट टीम चयन के लिए ट्रायल हुआ था। चयनित बालिकाओं को 26 अगस्त से 02 सितम्बर तक स्पोर्ट्स हॉस्टल हाल्द्वानी में विशेष प्रशिक्षण शिविर दिया गया। चयनित पल्लवी रावत, अदिति परमार और पायल नेगी जीआईसी जोशीयाड़ा में अध्ययनरत है।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग आर्या,उप क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत खेल प्रशिक्षक निधि, कविता उषा, प्रभाकर, राकेश, प्रशान्त एवं जितेन्द्र आदि ने खिलाड़ियो/प्रदेश की टीम को बधाई दी एवं जीत के लिए प्रेरित किया।