सड़क हादसे में तीन नौजवानों की मौत, दो अन्य जिंदगी के लिए लड़ रहे है जंग, शहर सदमे में, मातम का माहौल

पंकज वालिया सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
शामली(सनसनी सुराग न्यूज) उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में गत देर रात्रि एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने धटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शामली जनपद के कैराना थाना इलाके के कांधला रोड पर ऊंचा गांव के निकट देर रात वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई।
वैगनआर में सवार तीन दोस्तों आदिल पुत्र महबूब, साजिद पुत्र फरीद, टोनी उर्फ शोएब पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला रायजादगान कांधला की मौत हो गई। जबकि 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैराना थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानूनी कार्यवाई जारी है।