April 1, 2023

टिहरी : बड़ा बस हादसा : 13 व्यक्तियो की मौत 18 घायल, पढ़े पूरी ख़बर

  • टिहरी

गुरूवार को समय 7:54 बजे सूचना प्राप्त हुई कि चम्बा उत्तरकाशी राष्ट्रिय राजमार्ग पर किरगनी के पास एर रोडवेज बस सड़क से नीचे गिर गसी है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक चम्बा एंव चौकी प्रभारी काण्डीखाल चौकी बी पूरम मय पुलिस बल एंव एसडीआरएफ कर्मियों को तत्काल आपदाल एंव बचाव उपरकणों के मौके पर रवाना किया गया तो ज्ञात हुआ कि चम्बा उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर किरगनी के पास रोडवेज बस सख्या UK07-PA-1929 जो भटवाडी उत्तरकाशी से हरिद्वार की ओर जा रही थी,मुख्य मार्ग से करीब 250 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी ।

मौके पर पुलिस द्वारा राहत एंव बचाव कार्य कर घायलों को उपचार हेतु रवाना किया जा रहा है ।

अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर चालक परिचालक सहित कुल 31 व्यक्ति सवार थे जिसमें 13 व्यक्तियो की मृत्यु एंव 18 व्यक्तियो के घायल होने सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी है। जिलाधिकारी टिहरी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी मौके पर है, घायलो एंव मृतको के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण प्राप्त होने पर सूचना तत्काल प्रेषित की जायेगी।
[7/19, 12:43 PM] Dio Uki: जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने भी चम्बा हॉस्पिटल जा कर घायलों का हाल जाना और अभी घटनास्थल पर मौजूद हो कर राहत कार्यो की निगरानी कर रहे है।
बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण जो मसीह अस्पताल चम्बा में उपचाराधीन हैं।
1-चालक रघुवीर सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी रुड़की।
गंभीर रेफर
2- आयांश पुत्र लोकेश निवासी उत्तर प्रदेश उम्र 8 वर्ष गंभीर रेफर
3- विजयराम पुत्र प्रीतम निवासी चिन्याली उत्तरकाशी
4- राकेश शाह पुत्र तारनेश शाह निवासी बिहार
5- रमेश पुत्र तुलाराम चमोला निवासी चमोली
6- ममता पत्नी लोकेश निवासी उत्तरप्रदेश । गम्भीर रेफर
7- कुसुम
8- महिपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी गोचर चमोली।
9- मोहम्मद नवाज पुत्र अनवर निवासी बिहार
10- मोहम्मद आशिफ़ पुत्र मोहम्मद आजम निवासी नगीना बिजनोर