उत्तरकाशी : DM डा. आशीष चौहान ने तिलोथ पंप हाऊस का किया औचक निरिक्षण
- उत्तरकाशी
मुख्य बाजार उत्तरकाषी, तिलोथ, लदाड़ी, जोषियाड़ा, ज्ञानसू, में बरसात में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने पंप हाऊस का निरीक्षण किया।
तिलोथ पंप हाऊस चालू स्थिति में पाया गया, लेकिन लदाड़ी पंप हाऊस खराबी के चलते 48 घंटे के भीतर नया पंप लगाने के निर्देष अधिषासी अभियंता जल संस्थान को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के कारण कंसेण गावं, मुख्य बाजार उत्तरकाषी में पेयजल योजना बाधित हुई थी, जिसे जल संस्थान के द्वारा ठीक कर पेयजल की आपूर्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान अधिषासी अभियंता वीसी डोगरा भी मौजूद थे।