March 22, 2023

उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम में छात्रों को दिये गए टिप्स

अस्सी गंगा घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में समग्र शिक्षा के तहत छात्रों को विभिन्न जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में बनारस विश्व विद्यालय की शोधकर्ता छात्रा पूजा व सहाना ने विज्ञान विषयों व इसमें रोजगार से संबंधित जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद बिज्लवाण ने छात्रों को संबोधित किया व कहा कि दृढ़ निश्चय और सही मानसिकता के साथ आप लगभग हर चीज में जीत हासिल कर सकते हैं। कुछ पाने के लिये, कुछ बनने के लिये हर किसी को अपनी जिन्दगी में संघर्ष करना पड़ता है। कैरियर कोच महेश बहुगुणा ने कहा कि जीवन कठिन तब लगता है जब हम स्वयं में बदलाव करने के बजाय परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करते हैं। साथ यह भी ध्यान रखें कि कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता है, उसके अंदर कुछ खामियां अवश्य होती है। उसे अपनी कमियों को पहचानना, उसे स्वीकार करना और उन कमियों को दूर करना बहुत ही कठिन कार्य है। अगोड़ा में भारत होमस्टे संचालक सरिता पंवार द्वारा छात्रों को स्वरोजगार व गढ़ भोज विषय पर जानकारी दी गई। इस अवसर प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, विभूति भूषण गोस्वामी, सुभाष कोहली, महेश चन्द्र उनियाल, दीपमाला, अर्चना, दीप्ति सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *