Top Place in Uttarkashi
उत्तराखंड में काफी जगहें हैं जहाँ पहुँच कर जन्नत जैसा सुकून मिलता है |
हम बात करते हैं उत्तरकाशी की जो की उत्तराखंड का एक जिला है | यहाँ पूरी जन्नत है | उत्तरकाशी जहाँ धार्मिक नगरी है वहीँ पर्यटकों के लिए भी बहुत कुछ है |
धर्मं की बात करें तो यहाँ गंगोत्री और यमनोत्री 4 बड़े धामों में से दो बड़े धाम हैं |
इसके बाद पर्यटकों के लिए यहाँ : दायरा बुग्याल , डोडी ताल , चोरंगी खाल , हर्षिल , नचिकेता ताल ,गंगनानी अदि कई जगहें है |