April 1, 2023

उत्तरकाशी : जाम के झाम में जूझ रहा उत्तरकाशी, लदाड़ी में घंटो से लगा जाम

  • उत्त्तरकाशी

उत्त्तरकाशी में जाम की समस्या आम हो गई है। आए दिन ज्ञानशु,जोशियाड़ा,लदाड़ी,तिलोथ क्षेत्र में जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दें कि आज कल स्कूलों में बच्चों के होम एग्जाम भी चल रहे है लेकिन स्कूल बसें दो दो घंटे जाम में फंसी रहती हैं।
सोमबार सुबह करीब 8 बजे से लदाड़ी में लंबा जाम लगा है जिस से स्कूली बच्चे और नौकरी पेशा लोग समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सड़कों पर दिन रात हैवी ट्रक चलते हैं जिस कारण ये जाम लगता है, प्रसाशन से कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं गया।