April 1, 2023

उत्तरकाशी : राज्य स्तरीय वालीबाॅल प्रतियोगिता के लिए 24 को होगा ट्रायल्स

  • उत्तरकाशी

दिनांक 26 से 28 सितम्बर,2017 तक गोपेश्वर, चमोली में होने वाली ट्रायबल सब प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के बालक ओपन वर्ग की राज्य स्तरीय वालीबाॅल प्रतियोगिता हेतु जनपद उत्तरकाशी की टीम का चयन/ट्रायल्स दिनांक 24 सितम्बर,2017 को सांय 03.00 बजे स्पोट्र्स स्टेडियम मनेरा उत्तरकाशी में लिया जायेगा।
चयन/ट्रायल्य के समय सभी खिलाड़ियों को अपना एक-एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जनजाति) लाना अनिवार्य है।
चयन/ट्रायल्य में किसी भी प्रकार का कोई भत्ता देये नहीं होगा, किन्तु चमोली में होने वाली राज्य स्तरीय वालीबाॅल प्रतियोगिता हेतु चयनित जनपद की टीम के सभी खिलाड़ियों को खेल विभाग, चमोली द्वारा नियमानुसार प्रतियोगिता से सम्बन्धित भुगतान किया जायेगा।
अतः जनपद उत्तरकाशी के सभी खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 सितम्बर,2017 को सांय 03.00 बजे स्पोट्र्स स्टेडियम मनेरा उत्तरकाशी में अधिक से अधिक संख्या में आ कर उक्त राज्य स्तरीय वालीबाॅल प्रतियोगिता के चयन/ट्रायल्य में प्रतिभाग करें।
अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बरः- 9412078253/9411725263 पर सम्र्पक करें।