तिरंगा रैली …मैरी डेल एकेडमी स्कूल ;पंजाबी बाग (हकीकत नगर)

सतीश सेठी /ब्यूरो चीफ /सहारनपुर /सनसनीसुराग न्यूज़ तिरंगा रैली …मैरी डेल एकेडमी स्कूल पंजाबी बाग
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा रैली
(हकीकत नगर )सहारनपुर मैरी डेल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने हर घर तिरंगा का संदेश देते हुए तिरंगा हाथ में लेकर एक विशाल रैली निकाली !
एक पंक्ति में तरीके से स्कूल के बच्चे बड़े ही अनुशासनमे भारत माता की जय कहते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था
बच्चों के हाथ में तिरंगा देखकर सभी को प्रेरणा मिल रही थी !
स्कूल की सभी अध्यापिकायें बच्चो के साथ साथ चल रही थी और दिशा निर्देश दे रही थी !