मोरी के सांद्रा में ट्राली से टोंस नदी में गिरने एक युवती की मौत। ट्रॉली से उतरते समय हुआ हादसा, मोरा गाँव अपने मायके जा रही थी युवती। मोरी में दो माह में इस ट्रॉली से गिरने हो चुकी अबतक दो लोगो की मौत। टोंस नदी पर लगी इस खतरे की ट्रॉली से आवागमन करने विवश है लोग।