June 10, 2023

उत्तरकाशी : ट्रक की टक्कर से युवक घायल

  • बड़कोट

ट्रक की टक्कर से युवक घायल।भाटिया निवासी हैं घायल युवक।
बड़कोट में लगभग समय 15:30 बजे यमुनोत्री टैक्सी यूनियन के पास एक ट्रक की टक्कर से अरविन्द डोभाल पुत्र सते शरण डोभाल, उम्र-35 वर्ष, नि0-ग्राम भाटिया, तह0-बड़कोट चोटिल हो गया है।
जिसके पश्चात उक्त घायल का CHC बड़कोट में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।