March 22, 2023

उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत, दोस्त की हालत नाजुक…

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से दुखद खबर सामने आई है। यहां सितारगंज में दो चचेरे भाइयों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस की टक्कर से दोंनो भाइयों की मौत हो गई। जवान बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नानकमत्ता में दीपावली का मेला लगा है। तीन युवक मेला देखने आए थे। मेले से घर लौटते वक्त युवकों की बाइक बाजपुर- सितारगंज हाईवे के पास रोडवेज बस से टकरा गई । हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इन्हें सीएचसी सितारगंज में भर्ती कराया वहां पर डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त मकसूदन पूर्व देवरनिया बरेली निवासी 20 वर्षीय संजय गंगवार और 19 वर्षीय सौरभ गंगवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीकॉम और डी फार्मा कर रहे दोनों चचेरे भाइ थे। जबकि उसका दोस्त अभिषेक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायल को हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *