उत्तराखंड : पदकोड 285,65,214 और 209 के पदों लिए लिखित परीक्षा
- INDIA 121 उत्तराखंड
अभियर्थियों को सूचित किया जाता है कि लोक सेवा आयोग को परिधि से बाहर समूह ग के पदों पर भर्ती के अन्तर्गत दिनांक 06 अगस्त 2017 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक पद कोड 285-नर्सरी/ सहायक अध्यापिका (महिला) एवं अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक पदकोड 65, फार्मेसिस्ट (कारागार विभाग ) तथा दिनांक 20 अगस्त 2017 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक पद्कोड 214, प्रबंधक / छात्रावास अधीक्षक एवं अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक पद्कोड 209, अनुदेशक ( आई0टी0आई) फिटर के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
- BY INDIA 121