उत्तरकाशी : हरेला पर्व के तहत EEE फाउंडेशन ने आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम, रोपे देवदार व बांझ के पौध

- देवेश भट्ट
हरेला पर्व सप्ताह के अंतर्गत EEE फाउंडेशन ने आज वरुणावत शिखर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर EEE फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थानीय निवासियों ने वरुणावत शिखर पर पर्यावरण की सेवा हेतु देवदार, बांझ समेत अनेकों औषधीय पौधों का रोपण किया। और सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश व संकल्प लिया।