उत्तरकाशी : उपनल कर्मचारियों का सोमबार को रहा कार्यबहिष्कार
- INDIA 121 उत्तरकाशी
उत्तरकाशी समान कार्य समान वेतन सहित दो सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलित विभिन्न् विभागों के कार्यरत उपनल कर्मचारी सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगो के लिए सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगो के निस्तरण की मांग की। कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार के कारण सबसे अधिक परेशानी वन्यजीव पुरोला, उद्यान विभाग, आईटीआई तथा राजकीय महाविद्यालयों व स्वास्थ्य विभाग को उठानी पड़ी।
सोमवार को तय कार्यक्रमानुसार जिले के बड़कोट, पुरोला, मोरी,डुंडा, चिन्यालीसौड़ तथा भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न् विभागों में कार्यकरत कर्मचारी उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव संदीप भोटिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए। जहां कर्मचारियों ने कहा कि वह राजकीय विभागों,निकायों,जल संस्थान, जिला पंचायत,विकास प्राधिकरण अथवा केन्द्र पोषित योजनाओं में अपनी निष्ठा एवं लग्न से सेवायें दे रहे है। जिसमें कर्मचारी वेतन वृद्धि अथवा न्यूनतम वेतन 21,000 व कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए नियमावली बनाये जाने की मांग कर रहे हैं।लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगो को लेकर लगातार अनदेखी कर रही है। जिस पर कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त की ओर प्रदेश व केन्द्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदेश महासचिव संदीप भोटिया ने कहा कि यदि सरकार ने इसके बाद भी उनकी मांगो पर विचार नही किया तो आगामी 15 दिन बाद देहरादून कूच कर प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन किया जायेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन असवाल, सोहन पाल परमार, विनोद नेगी,शशी शर्मा, अनिल राणा, सरोजनी पुरी, विकास पंवार, गिरीश डिमरी, वृजेश पंवार रामेश्वर, कल्पना बिष्ट लखन सेमवाल, कृष्णा प्रसाद नौटियाल,उमाशंकर नौटियाल, शिवानंद पुरी, यशवंत राणा, जगमोहन लाल आदि सैकड़ो कर्मचारी मौजूद थे।
बाईट- उपनल कर्मचारी प्रदेश महासचिव संदीप भोटिया।
- GROUND 0