उत्त्तरकाशी : खाई में गिरी यूटीलिटी, दो घायल
- उत्त्तरकाशी
बुद्धबार देर शाम उत्त्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में खालसी मोटर मार्ग पर गढ़वाल गाड़ के पास एक यूटीलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
यूटीलिटी संख्या UA07K 2249 में सवार दो लोग जिसमें चालक हाकम सिंह (42) निवासी गढ़वाल गाड़ और रणजीत सिंह (55) निवासी गड़वाल गाड़ घायल हो गए जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया जहाँ उपचार चल रहा है।