उत्तरकाशी : विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
- उत्तरकाशी INDIA 121
जिला सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत एव जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहाने ने जनपद में विभिन्न क्षेत्रों उत्कृश्ट कार्य करने वालों को प्रषस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में धरासू गंगोत्री राजमार्ग समय-समय पर होने वाले बाधित मार्ग को त्वरित सुचारू करने पर बीआरओ के कमान अधिकारी ले0 कर्नल मनीश कुमार खुल्लर, मेजर सत्यजीत मोहन्ती एवं आदित्य नारायण को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि जबकि जनपद में घटना दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्य हेतु निम के गिरीश रणाकोटी, विनोद गुसाई, थानाध्यक्ष हर्शिल सुरेन्द्र सिह, पुलिस जवान कुलदीप, राहुल पालीवाल, राजेश कुमार,सुनील तथा एसडीआरएफ के जवान लाल सिह, हरीश बंगारी, जयकृत सिह, अनुसूइया प्रसाद, नंदन सिह, महेश चन्द, हरीश चन्द्र पाण्डे, अरविन्द, दीपक कुमार, कविन्द्र चौहान, अमित टम्टा। अग्निशमन के जवान मनीश कुमार, दिनेश चौहान, अष्वनी कुमार, दिनेष राणा को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
तहसील मोरी के ग्राम ढाटमीर के बुग्याल में हिमस्खलन से तीन व्यक्तियों के शवों को खोज कर निकालने में कामयाबी के सराहनीय कार्य हेतु 12वीं आईटीबीपी मातली निरीक्षक संतोश कुमार, उप निरीक्षक गम्भीर सिंह एवं जवान हे0का0 प्रमोद सिह, राज पाल सिह, राजकमल,नरेश,संदीप,विपिन असवाल, एल राकेश,मनपाल,नरेश कुण्डल, राजेन्द्र सिह, रणजीत सिंह, रोहित एवं सुरेन्द्र सिंह। तथा थानाध्यक्ष मोरी दीप कुमार उप निरीक्षक एसडीआरएफ रविन्द्र सिह को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही जसपुर पुराली मोटरमार्ग में बोल्डर गिरने से मलवा पर दबे शव को निकालने पर उत्कृश्ट कार्य पर लोनिवि के जेसीबी ऑपरेटर विक्की को सम्मानित किया। आपदा परिचालन केन्द्र में सूचना को त्वरित आदान प्रदान हेतु जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन जय प्रकाश पंवार को सम्मानित किया।
भैरवघाटी में रात्री को दुर्घटना वाहन के 300 मीटर खाई से शवो को बाहर निकालने पर दल नायक, बी कम्पनी, एसडीआरएफ उत्तरकाशी को प्रषस्ति पत्र के साथ 2100 रूपया की नगद पुरस्कार दिया गया। उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर सौंपे गये धायित्व को समयबद्ध रूप से अनुपालन करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चौधारी, ईडीएम विकास नायक, क0अ0 आरईएस रमेश आर्य, रा0उपनिरीक्षक गुलाब सिंह, प्रकाश रमोला । माघ मेला में वीआईपी ड्यूटी पर उत्कृश्ट कार्य के लिए का0 प्रवीण नेगी। व उत्तरकाशी शहर में विभिन्न स्थलों पर अपनी कला से ग्राफीटी आर्ट द्वारा जनमानस को जागरूक करने के उत्कृश्ट कार्य पर रा0स्ना0 महा0वि0 उत्तरकाशी के मुकुल बडोनी, राहुल गिरी, कैलाश पंवार, दीपक चौहान, धनपाल नाथ, मनीश शाह आदि को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ददन पाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।