उत्तरकाशी : यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने उत्तरकाशी पहुंचे मुख्या सचिव उत्पल
- उत्तरकाशी
प्रदेष के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर आज दोपहर को उत्तरकाषी पहुंचे। स्थानीय लोगों ने फूल माला से स्वागत किया। लोनिवि निरीक्षण भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए, उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा प्रारंभ हो चुका है। जिसके स्थलीय जायजा लेने वे स्वयं गंगोत्री धाम जायेगें।
उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा रूट में स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क आदि व्यवस्थाओं की निरीक्षण करेंगे। कहा कि जिला प्रषासन चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियां की सुविधा मुहैया कराने में जुटी है। उन्होने कहा कि गंगोरी वैलीब्रिज एक वैकल्पिक व्यस्था है, वहां स्थाई पुल बनाने के लिए योजनाऐं बनायी जा रही है।
उन्होने कहा कि गौमुख ट्रेक पर भू-स्खलन की बात स्थानीय लोगों ने उनके संज्ञान में लाये है। उक्त स्थल का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही किये जायेगे। कहा कि चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य प्रगति पर है, सड़क से मलवा हटाया जा रहा है। यात्रा जोरों पर होने से कटिंग के कार्य नही बल्कि दीवार आदि लगाने का सुरक्षात्मक कार्य किये जायेगे। कहा कि वे अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थान के पदाधिकारी के साथ समय समय पर आल वेदर रोड की समीक्षा कर रहे है।
प्रेस वार्ता के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत एवं जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने गंगोत्री में कूडा निस्तारण हेतु हाईड्रोलिक ट्रक तथा पुलिस विभाग के हिल पेट्रोलिंग यूनिट का विधिवत षुभारंभ किया। जिस पर उन्होने जिलाधिकारी एवं अन्य सहयोगी को बधाई दी।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत ने जिला उद्योग केन्द्र परिसर उत्तरकाषी बाजार में संचालित किसान आउटलेट का निरीक्षण किया। उन्होने जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान द्वारा की गई उक्त कार्य को सराहना पहल बताया। उन्होने स्थानीय उत्पाद सामाग्री का निरीक्षण कर संकलित एवं विक्रय की जानकारी ली।
वहीं किसान मिल्क पार्लर का निरीक्षण किया। स्थानीय स्तर से संकलित दूध से बनाये गये विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री एवं दूध, आदि पेय के बारे में जानकारी ली। जिस पर पार्लर व्यवस्थापक ने बताया कि करीब 5000 ग्रामीण परिवारों से दूध व अन्य उत्पाद संकलित किया जा रहा है। जिससे उक्त योजना से उन परिवारों का आजीविका जुडा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, भाजपा महामंत्री विजय संतरी, लोकेन्द्र विश्ट, बालषेखर नौटियाल, ओसी कलेक्ट्रेट अनुराग आर्य सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।