March 26, 2023

उत्तराखंडः नदी में नहाने गए बच्चे लहरों में हुए ओझल, नहीं लग रहा कोई सुराग…

उत्तराखंड के टनकपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां आज यानि मंगलवार दोपहर शारदा घाट में दो किशोर डूब गए । बताया जा रहा है कि दोनो बच्चे नदी में नहाने गए थे। इस दौरान वह लहरों में ओझल हो गए। मौके पर रेस्क्यू कार्य चल रहा है लेकिन दोनों का सुराग नहीं लग पा रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। बताया जा रहा है कि दो किशोर आज नदी में नहाने गए थे। जिस दौरान दोनों डूब गए। इन्हें एक बच्चा नानी के घर आया हुआ था। डूबने वाले बच्चों की पहचान अंकित(10) निवासी फरीदपुर बरेली व अमित(8) पुत्र हरीश राज निवासी शारदा चुंगी टनकपुर(मूल निवासी भोलापुर पीलीभीत)है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की तैराक टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। टीम ने बच्चों की खोज शुरू की। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्चों के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। क्षेत्र में मातम पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *