उत्तरकाशी : ARO को पूर्ति निरीक्षक ने नहीं करने दिया खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण, ARO ने खाद्यान्न गोदाम किया सीज

- देवेश भट्ट
राशन गोदाम के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक आमने सामने आ गए। पूर्ति निरीक्षक ने निरीक्षण की कार्रवाई में सहयोग न करते हुए गोदाम के अभिलेख दिखाने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं राशन के गोदामों पर ताले लगा दिए। जिससे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी निरीक्षण नहीं कर पाई। जिस पर क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने गोदाम को सीज कर दिया। वहीं पूर्ति निरीक्षक ने इस कार्रवाई को मानने से भी इंकार कर दिया।
शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट पूर्ति विभाग के ज्ञानसू गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंची। एआरओ आरती भट्ट का कहना था कि राशन विक्रेताओं ने गोदाम से बिना तोले ही राशन दिए जाने की शिकायत की थी। लेकिन वह गोदाम में पहुंची तो वहां तैनात पूर्ति निरीक्षक बिजेंद्र नाथ ने कार्रवाई में कोई सहयोग नहीं किया। साथ गोदाम के अभिलेख दिखाने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि जिला पूर्ति अधिकारी ने किसी को भी अभिलेख दिखाने के लिए मना किया है। एआरओ आरती भट्ट निरीक्षण के लिए गोदाम के अंदर जाने लगी तो पूर्ति निरीक्षक नाथ ने गोदामों पर ताले लगवा दिए। जिससे एआरओ गोदामों का निरीक्षण नहीं कर पाई। कारण पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक बिजेंद्र नाथ ने कहा कि डीएसओ ने निरीक्षण की कार्रवाई के लिए इंकार किया है। निरीक्षण की कार्रवाई में सहयोग न मिलने पर एआरओ आरती भट्ट ने गोदामों को सील कर दिया। एआरओ भट्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनियमिताएं मिली है। सहयोग न करने से भी स्पष्ट हुआ है कि गोदाम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीज गोदामों को सक्षम अधिकारी के समक्ष ही खोला जाएगा।