उत्तरकाशी : हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आये चार आर्मी के जवान, एक की मौत

नगर क्षेत्र के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आर्मी में तैनात 11 वीं वटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक कंरट की चपेट में आ गए। जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना में मृत हुए जवान का नाम रायफल मैन करण सिंह था जो जम्मू का निवासी है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान सूचना मिलते ही मौके पर जिला अस्पताल पहुँचे और सैनिकों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बात कर सेना की मदद करने को कहा।
मृतक का विवरण :-
राइफलमैन करण सिंह पुत्र बहादुर सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम चुनेरा पोस्ट ऑफिस मड़ापट्टी, तहसील महलपुर, जिला कठुवा, जम्मू कश्मीर ।
घायलो का विवरण-
01- राइफलमैन विशाल शर्मा पुत्र राजकुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम चाकावी धुलिया, पो0 राजपुरा, जनपद साम्बां, जम्मू कश्मीर
02- हवलदार पवन कुमार पुत्र संजू राम उम्र 42 वर्ष ग्राम रामपुर, पोस्ट ऑफिस विजयपुर, तहसील विजयपुर ,जिला सांबा, जम्मू कश्मीर
03- दिनेश राज, पुत्र करण शर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम कठुआ खानपुर, तहसील मारवान, थाना राजबाग जम्मू कश्मीर।