April 1, 2023

स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप : उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली व नैनीताल पहुचॉ सेमीफाईनल में

उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली व नैनीताल पहुचॉ सेमीफाईनल में।
स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन हुये रोमॉंचक मुकाबलें।

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

आज दिनांक 11 नवम्बर,2017 को मनेरा स्टेडियम में ‘‘उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस‘‘ के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून एवं उत्तराखण्ड फुटबॉल संघ के समन्वय से जिला प्रशासन उत्तरकाशी एवं जिला खेल कार्यालय, उत्तरकाशी द्वारा अयोजित उत्तराखण्ड राज्य आमंत्रण अण्डर-17 बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन हुये रोमॉंचक मुकाबलें। जिसमें स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली व हल्द्वानी (नैनीताल) ने सेमीफाईनल में जगह पक्की की।
आज का पहला मैच टिहरी व स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने टिहरी को 7-0 से को हराया। स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी की ओर से अदिती ने 3, मनीषा, प्रतिष्ठा, नितिका व गीता ने एक-एक गोल किया। जबकी दुसरा मैच हल्द्वानी (नैनीताल) व कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) के मध्य 1-1 की बराबरी पर ड्रा रहा। तीसरा मैच अल्मोडा़ व हरिद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने हरिद्वार को 5-1 से हराया। अल्मोड़ा की ओर से पॉचों गोल भगवती ने किये। जबकी हरिद्वार की ओर से एक मात्र गोल मानसी ने किया। चौथे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने बगोश्वर को 8-0 से हराया। स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी की ओर से मनीषा ने 5 व अदिती, साक्षी व गीता ने एक-एक गोल किया। अगले मैच में चमोली ने टिहरी को 7-0 से हराया। चमोली की ओर से कविता व डॉली ने दो-दो तथा अक्षिता, तनुजा अमिशा ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को विजयी दिलाई।

इस प्रकार स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी 9 अंक, अल्मोड़ा 7 अंक, चमोली 6 तथा हल्द्वानी (नैनीताल) ने 5 अंको के साथ सेमीफाईनल में प्रवेश किया। कल प्रातः प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मुकाबला अल्मोड़ा व चमोली तथा दुसरा सेमीफाईनल मुकाबला स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी व हल्द्वानी (नैनीताल) के मध्य खेला जायेंगा तथा उक्त विजेता टीमों के मध्य फाईनल मुकाबला होगा एवं पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जायेंगा।

डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी,  अनुराग आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी  निर्माला पंत द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को अवगत कराया की कल सभी टीमों प्रतियोगिता के सामपन समारोह में खिलाड़ियों के उत्साह वर्द्धन हेतु उपस्थित रहें।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीरड़ाधिकारी,  अनुराग आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती निर्माला पंत व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी  पंकज कुमार, खेल प्रशिक्षक उषा चौहान, कविता रावत, जितेन्द सिंह, प्रभाकर नौटियाल व राकेश कलुड़ा आदि उपस्थित थें।
तनवरी अहमद, कु0 निधि बिन्जोला,  राहुल नेगी, श्प्रदीप नेगी,  अमित क्षेत्री,  राकेश रावत,  शिवम नौटियाल एवं  प्रशान्त नौटियाल आदि निर्णयाक रहें।