March 25, 2023

नरेंद्रनगर के पास कर हादसा उत्तरकाशी जा रही थी कार

टीम india121.in न्यूज़/टिहरी गढ़वाल
अभी अभी मिली खबर के अनुसार हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही कार नम्बर UK10-5300(I-10) नरेंद्र नगर से चम्बा की ओर लगभग 3 km आगे धौलागिरी के पास सड़क से लगभग 50 फिट नीचे गिरी जिसमे 5 सवारी सवार थे जिसमें 2 पुरुष व 3 महिलाएं थी । एक महिला को मोके पर ही मौत एक महिला को नरेंद्र नगर अस्पताल मे उपचार हेतु पहुचाया गया। अन्य का रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू टीम को अंदेरे की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व पुलिस व पुलिस द्वारा रेस्क्यू जारी है