उत्तरकाशी : मलबे की चपेट में आने से दो की मौत, एक की खोज जारी
- INDIA 121 # उत्तरकाशी
शुक्रवार देर सांय शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण हिना और नेताला के बीच पानी के साथ भारी मलबे ने गंगोत्री राजमार्ग को तीन जगहों पर अवरुद्ध कर दिया।
राजमार्ग के अवरुद्ध होने के कारण गंगोत्री धाम में आने और धाम से माँ गंगा के दर्शन कर लौटने वाले तीर्थयात्री को घण्टो राजमार्ग खुलने की राह ताकते रहे।
हिना के पास मूसलाधार बारिश के कारण एक ऊंची पहाड़ी से गिरे पानी और मलबे की चपेट में आने से कार में सवार तीन लोकल यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।
गंगोत्री राजमार्ग के अवरुद्ध होते ही बीआरओ तथा प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर राजमार्ग को यातायात के लिए सुचारु करने के लिए युद्धस्तर से कार्य शुरू तो किया गया। लेकिन sdrf की टीम ने मलबे में दफन तीन लोगों में से दो लोगो के शव तो कड़े रेस्क्यू के बाद बरामद कर लिए हैं।
लेकिन तीसरे शव की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।
गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध होने पर जिला प्रशासन ने धाम में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।