April 1, 2023

उत्तरकाशी : ताला तोड़ ज्वैलरी और नगदी चुरा ले गए चोर

  • INDIA 121 उत्तरकाशी
भटवाड़ी ब्लॉक के ज्ञाणजा गांव में बीती रात चोरों ने कई घरों के ताले तोड़ डाले। इस दौरान चोरों ने दो घरों से ज्वैलरी, नगदी व कुछ अन्य सामान भी चोरी कर लिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात ज्ञाणजा गांव में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़ डाले। जिनमें से जसवंत नेगी व संतोष नेगी के घर से चोरों ने ज्वैलरी, नगदी व कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया। जबकि, देवेंद्र भट्ट के घर का ताला तोड़ने के बाद भी चोर कुछ ले जाने में सफल नहीं हो सके। थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि चोरों ने गांव के कुछ घरों के ताले तोड़कर चोरी की है। ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।