उत्तरकाशी : फिजिशियन डॉ.सुबेग यात्रा डयूटी में जानकीचट्टी जाएंगे,कोरोनेशन देहरादून से डॉ. बी.एस.रावत जिला अस्पताल में होंगे फिजिशियन

- संतोष साह
खबर आ रही थी कि जिला अस्पताल में एक मात्र फिजिशियन डॉ. सुबेग सिंह को यात्रा के चलते यमुनोत्री के जानकीचट्टी भेजा जा रहा है जिस कारण जिला चिकित्सालय फिजिशियन विहीन ही जायेगा और इसका सीधा असर स्थानीय स्तर पर पड़ेगा साथ ही मरीजों के लिये कहीं अधिक दिक्कत बढ़ जाएगी।
इस बीच हमने उक्त मामले को लेकर सीधे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा के स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. के.एस.चौहान से जानकारी ली। उन्होंने साफ किया कि कोरोनेशन से फिजिशियन डॉ. बी.एस.रावत के जिला अस्पताल में जॉइनिंग के बाद ही डॉ. सुबेग सिंह को जानकीचट्टी भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यात्रा को लेकर पहले कोरोनेशन से डॉ. रावत को जानकीचट्टी के लिये नियुक्त किया गया था मगर हाई एल्टीट्यूड में स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने असमर्थता जाहिर की जिसके बाद यह परिवर्तन हुआ है।