उत्तरकाशी : स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के दुसरे दिन टीमों ने दिखाया दम-खम, उत्तरकाशी ने दर्ज की जीत
- INDIA 121 उत्तरकाशी
शुक्रवार को मनेरा स्टेडियम में ‘‘उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस‘‘ के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून एवं उत्तराखण्ड फुटबॉल संघ के समन्वय से जिला प्रशासन उत्तरकाशी एवं जिला खेल कार्यालय, उत्तरकाशी द्वारा अयोजित उत्तराखण्ड राज्य आमंत्रण अण्डर-17 बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप के दुसरे दिन टीमों ने दिखया दम-खम। जिसमें स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने चमोली को 5-00 से हराया।
पहला मैच कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) व हरिद्वार के मध्य खेला गया, जो 1-1 की बराबरी पर ड्रा रहा। हरिद्वार की ओर से मानसी तथा कोटद्वार की ओर से सृष्टि ने एक-एक गोल किया। दुसरा मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी व चमोली के मध्य खेला गया।
जिसमें स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने 5-0 से चमोली की टीम का हराया। स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी की आरे से मनीषा ने 4 व गीता ने एक गोल किया।
तीसरा मैच अल्मोड़ा व कोटद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने कोटद्वार को 1-0 से हरा कर अगले दारे में प्रवेश किया। अल्मोड़ा की ओर से भगवती ने विजयी गोल किया। चौथा मैच हल्द्वानी (नैनीताल) व हरिद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें हल्द्वानी (नैनीताल) ने 4-0 से हरिद्वार को हराया। हल्द्वानी (नैनीताल) की ओर से शिवानी, किरन, अर्चना व शिमरन ने एक-एक गोल किया।
जबकी अगले मैच में बागेश्वर ने टिहरी को 4-0 से हराया। बागेश्वर की ओर से कविता,अविका, कोमल एवं नेहा ने एक-एक गोल किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीरड़ाधिकारी, अनुराग आर्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, उप क्रीड़ाधिकारी निर्माला पंत व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार, उषा, कविता, जितेन्द्र व सिकन्दर आदि उपस्थित थें।
तनवरी अहमद, कु0 निधि बिन्जोला, राहुल नेगी, प्रदीप नेगी, अमित क्षेत्री, राकेश रावत, शिवम नौटियाल एवं प्रशान्त नौटियाल आदि निर्णयाक रहें।
- GROUND 0