उत्तरकाशी : टेली मेडिसन से होगा दूर-दराज के ग्रामीण रोगियों का उपचार : DM
- INDIA 121 उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डा. आषीश चैहान की अभिनव पहल के तहत दूर-दराज के ग्रामीण रोगियों का उपचार अब टेली मेडिसन के द्वारा भी किया जायेगा। दुरस्थ गांव के ग्रामीण एवं गरीब तबके के रोगी जो उपचार हेतु जनपद मुख्यालय के अस्पताल तक नहीं पहंुच पाते थे। ऐसे रोगियों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने उनके उपचार हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विषेशज्ञ डाॅक्टर द्वारा उपचार एवं सलाह दी जायेगी। उन्होने कहा कि इसकी षुरूआत सोमवार को तहसील बड़कोट से की जा रही है प्रारम्भिक तौर पर पहले एवं तीसरे सोमवार को दो दिन बड़कोट एवं पहले एवं तीसरे षनिवार को पुरोला के मरीजो को वहां उपस्थित डाक्टरो की मौजूदगी में जिला मुख्यालय के वीसी कक्ष में बैठे विषेशज्ञों द्वारा रोगियों का उपचार एवं सलाह दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एनआईसी के वीसी कक्ष से सर्जन एवं विषेशज्ञ डाक्टरों की टीम टेली मेडिसन के तहत रोगीयों का ईलाज करेगी। उन्होने कहा कि टैली मेडिसन का उपयोग होने से आपातकालीन की दषा में कारगर साबित होगी इससे मरीज को समय पर ईलाज हो सकेगा तथा अनावष्यक भाग दौड़ एवं खर्च से भी ग्रामीण एवं गरीब तबके के रोगियों को निजात मिलेगी।
इस दौरान सीएमओ मेजर बचन सिंह रावत, जिला विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।