April 1, 2023

उत्तरकाशी ने अपने नाम किया खो-खो स्टेट प्रतियोगिता का खिताब

  • उत्तरकाशी

गणतंत्र दिवस एवं शहीदि दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रशासन, उत्तरकाशी के सौजन्य से जिला खेल विभाग, उत्तरकाशी की ओर से आयोजित उत्तराखण्ड राज्य आमंत्रण अंडर-14 बालक खो-खो स्टेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी ने खिताब अपने नाम किया। जिसमें उत्तरकाशी ने हरिद्वार को 6-4 के अंतर से हराया।
मनेरा स्टेडिय में आयोजित स्टेट खो-खो प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मुकाबला उत्तरकाशी-ए व उत्तरकाशी-बी के मध्य खेला गया। इसमें उत्तरकाशी-बी ने 13-5 से उत्तरकाशी-ए को हरा कर जीत दर्ज की। जबकि दुसरा सेमीफाईनल मैच बागेश्वर व हरिद्वार एसोसिएशन के मध्य हुआ। जिसमें हरिद्वार एसोसिएशन ने बागेश्वर को 9-8 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच उत्तरकाशी-बी व हरिद्वार एसोसिएशन के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तरकाशी-बी ने हरिद्वार एसोसिएशन को रोमांचक मुकाबले में 6-4 से हरा कर फाइनल खितबा पर कब्जा किया। जबकि चैथे स्थान के लिए खेले गये मैच में बोगश्वर ने उत्तरकाशी-ए को 5-3 से हरा कर जीत दर्ज की। इस प्रकार स्टेट खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उत्तरकाशी, द्वितीय, हरिद्वार एसोसिएशन व तीसरे स्थान पर बागेश्वर रही।
समापन समारोह में डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग आर्या व उप क्रीड़ाधिकारी, निर्मला पंत ने विजेता/उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा अन्त में सभी विजेता/उपविजेता खिलाड़ियो/टीम मैनेजरों एवं निर्णायको को खेल विभाग द्वारा प्रदत्त आर्कषक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र निर्गत कियें।
अयोजन में शिवरतन रावत, धर्मानन्द भट्ट, रमेश रावत, राकेश कलूड़ा, उषा, निधि, प्रशान्त, प्रभाकर, जितेन्द्र, भुपेन्द्र सिंह, गीता, विनोद, सुरेन्द्र व दिल सिंह आदि से सहयोग किया।