उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग खुला, बड़े वाहन भी हुए पास

- संतोष साह
यमुनोत्री नेशनल हाइवे यातायात के लिए सुचारू हो गया है। गौरतलब है कि रानाचट्टी के पास भू-धसाव के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था। डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि नेशनल हाइवे छोटे- बड़े वाहनों के लिए सुचारू हो गया है तथा सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए गए है साथ ही इस दिशा में कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिए गए है।